Thursday, September 12, 2013

RUBRIC KYA KAHTA HAI?

DELUSIONS , help calling, for - पहले वह अपने तरीके का इस्तेमाल करता है विफल होने पर महसूस होता है कि अब वास्तव में उसे मदद की जरूरत है ।
DELUSIONS, injury, is about to receive - अहसास होता है कि किसी भी समय रोग , चोट , हानि या नुकसान हो सकता है ।
DELUSIONS, injury, injured is being - व्यक्ति को लगता है कि उसे लगातार कष्ट मिलते जा रहा है ।
DELUSIONS, injury, injured, is being surrroundings , by his - उसे लगता है कि आसपास के सब वस्तु या व्यक्ति उसे कष्ट पहुँचा रहे हैं ।
DELUSIONS, poor, he is - कमी महसूस होती है । जो पहले उसके पास पर्याप्त मात्रा में थी अब नहीं है और उसकी पूर्ति होने से उसकी कमी पूरी हो जाएगी ।
DELUSIONS, sick, being - व्यक्ति सोचता है कि वह बीमार है ।
DELUSIONS , thin, is getting - लगता है कि दिन पर दिन पतला होता जा रहा है ।
DELUSIONS , thin , body is - लगता है वह दुबला / कमजोर है ।
DELUSIONS,wretched, thinks she looks , when looking in a mirror - जब वह अपने आप पर ध्यान देती है या शीशे में अपना चेहरा देखती है तो खुद को दुखी और अभागा पाती है ।
DELUSIONS , he has done- उसे लगता है कि उसने गलत किया उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था , उसने सही निर्णय नहीं लिया । उसके विचार में उसने जो फैसला लिया था वह गलत था ।
DELUSIONS , wrong suffered , has - उसके साथ गलत हुआ । उसे कष्ट सहना पड़ा चाहे वह अपनी गलती के कारण हुआ हो या दूसरों के कारण ।
DISCOURAGED , alternating with haughtiness - दो तरह के खयाल परस्पर बदलते रहते हैं। एक तरफ वह बिमारी से घबरा जाता है तो दूसरी तरफ ढीठ बनकर हिम्मत करता है ।
DISCONCERTED - अपनी मौजूदा स्थिति से हार जाता है और बिल्कुल निराश होकर आगे की कोशिशें समाप्त कर देता है ।
DISGUST - जिसे वह पहले बहुत पसंद करता था अब हद से ज्यादा नापसंद करता है । घृणा हो गई ।
DISTURBED , averse to being - व्यक्ति द्वारा शांति पाने की कोशिशों में अगर कोई बाधा पहुँचाता है तो वह उसका प्रतिकार करता है ।
EMBARRASED, aliments, after - कष्ट का समय बीत जाने के बाद उसे ध्यान आता है कि उसे कितनी परेशानी उठानी पड़ी । 
ENNUI , tedium - मानसिक थकावट, ऊब जाना , नीरस लगना ।
ENNUI , entertainment am - ऊबा सा लगने पर मन बहलाने वाले साधन से मन ठीक लगता है ।
ENVY - प्रतिस्पर्धा , दूसरों की तरह सुख साधन पाने की इच्छा ।
ESCAPE, attempts to - किसी व्यक्ति या परिस्थिति से सामना होने पर बहाँ से निकल भागने की कोशिश करना ।
EXCITEMENT , am - भावनाएं जब उत्तेजित हो जाती हैं तब कष्ट कम हो जाता है ।
EXHILARATION, can recall things long forgotten - बीती बातों को सोचकर आनन्दित होना ।
FEAR , betrayed , of being - डर कि कहीं धोखा न हो ।
FEAR extravagance , of - एक सीमा पार करने / होने के बाद डरना ।
FEAR , injured , of being - आहत होने / चोट लगने का डर
FEAR , self control , of losing - उसे डर है कि वह अपना संयम खो बैठेगा । खुद पर नियंत्रण खोने का डर ।
FEAR, society of his position in - व्यक्ति ऐसा करने से डरता है जिसके कारण समाज में उसकी वदनामी हो । जो सम्मान उसने हासिल किया है उसे खोना नहीं चाहता ।
FEAR, suffering , of - व्यक्ति किसी तनाव से नहीं गुजरना चाहता और ऐसी स्थिति से डरता है ।
FEAR , superstitious - ऐसे विश्वास या वहम से डरना जिसका कोई ठोस कारण न हो ।
FEAR , troubles , of imaginary - अपनी बिमारी और उससे होने वाली तरह तरह की परेशानियों के बारे में कल्पनाएँ करता रहता है और डरता रहता है ।
FEAR , unaccountable - व्यक्ति जानता है कि उसका डर बेवजह है , निराधार है फिर भी वह उस डर को खत्म नहीं कर पाता । 
FEIGNING , sick - बिमारी का बहाना करना । 
FRIVOLOUS - गंभीर बात को भी हल्के तौर पर लेता है ।
GROPING , as if in dark - वर्तमान परिस्थितियों से निकलना चाहता है लेकिन उसे सही दिशा नहीं मिल रही है । मानो वह अँधेरे में टटोल रहा हो ।
HELPLESSNESS , feeling - वह इस नतीजे पर पहुँचता है कि अब कोई दूसरा रास्ता नहीं है । उसे मौजूदा हालात को स्वीकार करके चलना पड़ेगा । मजबूर कोई मदद करने वाला नहीं ।
HONOR , effect of wounded - सम्मान व प्रतिष्ठा पर चोट लगने के कारण उत्पन्न स्थिति ।
HIDE , desires - छिपाने की इच्छा ।
HIDE ,things - वस्तु को सच्चाई को घटना को इरादों को छिपाना ।
HOPEFUL - विश्वास से भरा हुआ , पूर्णविश्वास, अविश्वास की कहीं जगह नहीं ।
IMPATIENCE , pain from - दर्द सहन नहीं कर पाता इसलिए और इन्तजार नहीं कर पाता और फौरन आराम पाने की तीव्र इच्चा रखता है । 
INCITING , Others - उकसाना , दूसरों को उत्तेजित करना ।
iNDIFFERENCE , has no desire , no action of the will - किसी काम को करने की इच्छा नहीं होती । बिना कहे कुछ नहीं करता 

No comments:

Post a Comment